परिवहन मंत्री के हाथों बलिया के 62 दिव्यांग जनों को मिला सहायक उपकरण

बलिया : सीआरसी गोरखपुर और जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वावधान में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के जन संपर्क कार्यालय (नारायणी टाकीज) पर किया गया। शिविर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 62 दिव्यांगजनों को ट्राई सायकिल व अन्य उपयोगी सहायक उपकरण व्हील चेयर, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर आदि का वितरित किया।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। ऐसे लोगों के लिए जो भी संभव होगा, वो किया जाएगा। जिले के दिव्यांगों का चिन्हांकन कराकर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाएगा। बतौर विशेषज्ञ राजेश कुमार यादव, मंजेश कुमार, नागेंद्र पांडेय, बिट्टू ने सीआरसी की तरफ से आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: मेले में महिला के साथ गलत हरकत, विरोध किया तो मनचलों ने पति को पीटा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software