बलिया : पांच माह में दूसरी बार स्कूल में चोरी, बढ़ती घटनाओं से सहमे लोग ; पुलिस मौन

On

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने आमजन को दहशत में डाल दिया है। चोर आसानी से घर, हॉस्पिटल और विद्यालयों को निशाना बना रहे हैं। इधर, तीन दिन में लगातार तीन चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चुप है। पुलिस रात में पेट्रोलिंग का दावा तो कर रही है। बावजूद इसके चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं। 

ताजा मामला जमुई स्थित योगीनाथ इंटर कालेज का है, जहां से चोर सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी दुबारा चुरा ले गए। इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह विद्यालय परिवार को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि करीब पांच माह पहले भी इस विद्यालय के अलावा कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज पंपापुर लीलकर का सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी चोरी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़े - Live UP Lok Sabha Elections 2024: पांचवें फेज की वोटिंग शुरू, बसपा पमुख मायावती ने लखनऊ में किया मतदान

यही नहीं, दो दिन बाद संदवापुर में मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का सामान और आभूषण पार कर दिया था। वहीं, कस्बा स्थित वीपीआर एजुकेशन एकेडमी का सोलर पैनल और बैटरी चोरी हो गई थी। लेकिन आज तक पुलिस ने एक भी मामले का खुलासा नहीं किया। 

उधर, बीते 6 मई को जमुई निवासी दिवाकर मिश्रा के घर का दरवाजा तोड़कर चोर नगदी समेत लाखो रुपए का आभूषण समेट ले गए थे। घटना के अगले दिन बुधवार को दिपलोक अस्पताल के सामने खड़ी एंबुलेंस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गनीमत थी रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई, जिसे चोर बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। लावारिस हालत में पड़े एंबुलेंस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर हॉस्पिटल संचालक को सुपुर्द कर दिया। लगातार हो रही चोरियों से आमजन जहां घबराए हुए हैं, वहीं पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक का कहना है कि जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment