बलिया DM ने सीज किया इस प्रधान का पॉवर....सामने आई ये वजह

On

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने 1.08 लाख के गबन में हनुमानगंज ब्लॉक के अराजी माफी सागरपाली के प्रधान का पॉवर सीज कर दिया है। साथ ही ग्राम प्रधान पद के संचालन के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं, प्रकरण का अंतिम जांच अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र को नामित किया है।

2022 में अराजी माफी सागरपाली निवासी रत्नेश रंजन सिंह ने गांव की प्रधान कमलावती पर हैंडपम्प रीबोर में भारी अनियमितता की शिकायत करते हुए प्रकरण की जांच की मांग डीएम से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रथम जांच अधिकारी जिला पूर्ति को नामित किया था। जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच में तीन हैंडपम्पों के रीबोर में एक लाख आठ हजार रुपये अनियमित तरीके से भुगतान करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधान को धन के दुरूपयोग का दोषी मानते हुए डीएम ने प्रधान का पॉवर व खाता सीज कर दिया। साथ ही लक्ष्मी देवी, बबीता व निशा की तीन सदस्यीय टीम गठित कर गांव के विकास कार्यों को कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़े - पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment