बलिया में बाइक से तस्करी, 7.5 लाख का गांजा बरामद ; तीन गिरफ्तार

On

बलिया : पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में दोकटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष मदन पटेल मय हमराह ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 तस्करों को 37 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग सात लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है। पुलिस टीम ने एक बुलेट व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया। 

थानाध्यक्ष मदन पटेल मय हमराह क्षेत्र के कोड़हरा ढाला पर मौजूद थे, तभी मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस टीम ढाला पर पहुंच गई।कुछ समय बाद दो बाइक दोकटी घाट दियरा की तरफ से आती दिखी, जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये, जिन्हें पुलिस टीम ने घेर कर दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को दोकटी ढाला के पास रोक लिया गया। जिस बाइक पर दो व्यक्ति बैठे थे, उनके बीच में भरी हुई प्लास्टिक की बोरी थी। वहीं, दूसरी बाइक सवार प्लास्टिक की बोरी पीछे बांधा हुआ था।

यह भी पढ़े - Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

पूछताछ में पकड़े गये बुलेट चालक ने अपना नाम राजू सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह (निवासी रामपुर वाजिदपुर, थाना दोकटी बलिया) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मन्टू यादव पुत्र स्व. श्रीभगवान यादव (निवासी दलन छपरा पकड़ीतर, थाना दोकटी, बलिया) बताया। दूसरी बाइक (अपाची) चालक ने अपना नाम मोहित कुमार पाण्डेय पुत्र स्व. दीप कुमार पाण्डेय (निवासी : रामपुर वाजिदपुर, थाना दोकटी बलिया) बताया। अभियुक्तों के कब्जे से 37 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। तीनों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग बिहार से गांजा लाकर यहां अधिक दामों मे बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक जय प्रकाश, हेड कां. हरिन्दर सिंह, कां. सुनील कुमार, ज्योतिष यादव, सूरज यादव, आशीष मौर्या, रिंकू गुप्ता व महिला कां. कीर्ती देवी शामिल रही। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts