Jharkhand News: हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की को किया गिरफ्तार

ईडी ने झारखंड जमीन घोटाला मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में जेएमएम नेता अंतु तिर्की, रियल स्टेट बिजनेसमैन बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद हैं. ईडी ने मंगलवार सुबह तड़के इन चार लोगों के ठिकाने पर दबिश दी थी और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई थी. गौरतलब है कि (ईडी) की टीम ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले में मंगलवार को जमीन के कारोबार से जुड़े झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय और ठेकेदार बिपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापा मारा था.

ईडी ने छापेमारी के दौरान की जब्ती

ईडी की टीम ने जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. साथ ही छापेमारी के दायरे में शामिल लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त कर लिये थे. देर रात अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को इडी के अधिकारी अपने साथ हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले गये और फिर उन्हें गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़े - महाराजा अग्रसेन अस्पताल पंजाबी बाग में जल्द मिलेगी कैंसर के इलाज की सुविधा: नरेश कुमार ऐरन

आखिर क्यों हुई गिरफ्तारी, क्या है पूरा मामला

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले (इसीआइआर 18/022) में नौ अप्रैल 2024 को इडी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनानेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था. वह पहले से बरियातू स्थित सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में जेल में था. उससे हुई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इडी ने 16 अप्रैल, मंगलवार को अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापा मारा था और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई थी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software