Indian Railway News: बलिया से चलेगी नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, खुशी की लहर

On

Ballia News : नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन अब बलिया से चलेगी। मंत्रालय ने बलिया तक विस्तार को हरी झंडी दे दिया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को बलिया तक चलाने की मांग उठाई थी, जो साकार हो गई। इस ट्रेन के चलने से लोगों के राजधानी पहुंचने में आसानी होगी।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में व्यापारियों का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। दिल्ली से आने के बाद ट्रेन नंबर 12581 वाराणसी में खड़ी रहती थी। वह 11:00 बजे रात को वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होती थी, अब गाड़ी का विस्तार बलिया तक कर दिया है तो तो वह 3:00 बजे बलिया पहुंच जाएगी। तकनीकी जांच के लिए 4 घंटे पर्याप्त समय होते हैं। इसके पश्चात रात 8:00 बजे बलिया से निकलकर निर्धारित समय 11:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का विस्तार होने से पूर्वी छोर पर स्थित बलिया जनपद के लोगों की यात्रा अब सुगम हो जाएगी।
 
नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार होने से जनपद के लोग काफी उत्साहित हैं। सांसद की इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही हैं। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपने फेसवुक पेज पर लिखा है कि गाडी संख्या 12581/12582 (बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस) का मार्ग विस्तार बलिया तक प्रदान करने के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।
 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार