सीएम योगी ने बताया कि यूपी में एक अप्रैल से संचारी रोग निवारण महाअभियान की शुरुआत होगी.

On

UP News: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक अप्रैल से विशेष मेगा अभियान शुरू करेगी। प्रदेश के 12 विभागों के समन्वय से चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है

UP News: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक अप्रैल से विशेष मेगा अभियान शुरू करेगी। प्रदेश के 12 विभागों के समन्वय से चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कालाजार जैसी संक्रामक बीमारियों के खिलाफ राज्य सरकार 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी 75 जिलों में विशेष अभियान चलाएगी. प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक कर इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव को संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव के साथ समन्वय बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जनभागीदारी से इस अभियान को आगे बढ़ाने को कहा है. प्रवक्ता के अनुसार सरकार 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के माध्यम से जल जनित बीमारियों को जड़ से खत्म करने का भी काम करेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में चलाये जाने वाले दोनों अभियानों की तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रदेश के 12 विभागों के समन्वय से चलाए जाने वाले इन अभियानों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। उनके मुताबिक इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां होंगी जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ चलाई जाएंगी.

साफ-सफाई और जलभराव की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े - लखनऊ: ससुराल में बंधक बनी विवाहिता को वन टॉप सेंटर की टीम ने कराया मुक्त, जानें मामला

अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई और जलभराव की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में बीमारियों से बचाव व बचाव के लिए जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रशासन का कहना है कि दस्तक अभियान के तहत चिकित्सा दल घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से पीड़ित मरीजों की पहचान करेंगे. उनके मुताबिक इस टीम में आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया जाएगा. टीम की मदद से मरीजों की पहचान कर दवाइयां दी जाएंगी और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

Tags

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी