बलिया : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करना पड़ा भारी, दूल्हे के साथ-साथ माता-पिता को भी मिली सजा

On

बलिया न्यूज़ : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करने वाले दूल्हे के साथ-साथ उसके माता-पिता भी सजा के हकदार हो गए.

बलिया न्यूज़ : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करने वाले दूल्हे के साथ-साथ उसके माता-पिता भी सजा के हकदार हो गए. फर्जी डॉक्टर से शादी करने वाले आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांभवी यादव की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजकर पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। वहीं, पीड़िता के सास-ससुर को तीन साल की कैद व पंद्रह हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. जुर्माना अदा न करने की स्थिति में छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार सदर कोतवाली के जपलिंगगंज निवासी वादी सुनील वर्मा की बहन सुनीता की शादी 28 मई 2013 को सागरपाली में हुई थी. शादी से पहले लड़के के घरवालों ने उसे डॉक्टर बताया, लेकिन बाद में यह बात गलत साबित हुई। इतना ही नहीं शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले सुनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 15 दिसंबर 2014 को मांग पूरी नहीं होने पर सुनीता को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया।

विवाहिता मायके लौट आई और परिजनों को बताया कि उसका पति डॉक्टर नहीं है। दहेज लेने के लिए वह कुछ दिनों के लिए फर्जी डॉक्टर बना था। विवाहिता के भाई सुनील ने सागरपाली गांव निवासी सुनील वर्मा (पति), शिव शंकर वर्मा (ससुर) व राधिका (सास) के खिलाफ फेफना थाने में मामला दर्ज कराया है. सीजेएम ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी