
बलिया : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करना पड़ा भारी, दूल्हे के साथ-साथ माता-पिता को भी मिली सजा
बलिया न्यूज़ : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करने वाले दूल्हे के साथ-साथ उसके माता-पिता भी सजा के हकदार हो गए.
बलिया न्यूज़ : फर्जी डॉक्टर बनकर शादी करने वाले दूल्हे के साथ-साथ उसके माता-पिता भी सजा के हकदार हो गए. फर्जी डॉक्टर से शादी करने वाले आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांभवी यादव की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजकर पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। वहीं, पीड़िता के सास-ससुर को तीन साल की कैद व पंद्रह हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. जुर्माना अदा न करने की स्थिति में छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार सदर कोतवाली के जपलिंगगंज निवासी वादी सुनील वर्मा की बहन सुनीता की शादी 28 मई 2013 को सागरपाली में हुई थी. शादी से पहले लड़के के घरवालों ने उसे डॉक्टर बताया, लेकिन बाद में यह बात गलत साबित हुई। इतना ही नहीं शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले सुनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 15 दिसंबर 2014 को मांग पूरी नहीं होने पर सुनीता को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया।
विवाहिता मायके लौट आई और परिजनों को बताया कि उसका पति डॉक्टर नहीं है। दहेज लेने के लिए वह कुछ दिनों के लिए फर्जी डॉक्टर बना था। विवाहिता के भाई सुनील ने सागरपाली गांव निवासी सुनील वर्मा (पति), शिव शंकर वर्मा (ससुर) व राधिका (सास) के खिलाफ फेफना थाने में मामला दर्ज कराया है. सीजेएम ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List