Shahjahanpur: एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक ने तोड़ा दम

On

UP News : शाहजहांपुर एसपी ऑफिस में 5 मार्च को खुद को आग लगने वाले कांट निवासी ताहिर की मौत इलाज के दौरान 11 वें दिन (शुक्रवार रात) हो गई। ताहिर का दो वाहनों को लेकर चिनौर निवासी उमेश तिवारी से विवाद था। करीब 6 महीने से ताहिर उमेश तिवारी द्वारा छीने गए अपने दो वाहनों को वापस पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा था। न्याय न मिलता देख ताहिर ने 5 मार्च को एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली थी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसका प्राथमिक उपचार शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में करने के बाद चिकित्सकों ने केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था। ताहिर को आग लगाने के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें से तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांट के सेहरान मोहल्ला निवासी ताहिर पर दो पिकअप गाड़ियां थीं। दोनों गाड़ियां डेढ़ से 2 साल से चिनौर निवासी उमेश तिवारी किराए पर ले गया था। उमेश तिवारी ने शुरू में तो दोनों गाड़ियों का किराया दिया, लेकिन बाद में किराया देना बंद कर दिया। ताहिर ने उमेश तिवारी से किराया मांगा तो उसने गाड़ियां वापस देने से मना कर दिया था। नौ अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद 12 अक्टूबर 2023 को आईजीआरएस किया। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के आदेश पर 13 अक्टूबर 2023 के आदेश पर सदर थाने की पुलिस ने दोनों पिकअप बरामद करके कैंट चौकी में खड़ी करा दी थीं। 16 अक्टूबर 2023 को ताहिर ने अपने स्वामित्व के समस्त कागज दिखाकर दोनों पिकअप अपनी सुपुर्दगी में ले ली। वह दोनों पिक अप अपने घर ले जा रहा था। रास्ते में उमेश तिवारी ने अपने तीन-चार साथियों के साथ असलाह दिखाकर ताहिर और उसकी पत्नी को घेर पिकअप छीन ली थीं। इसका मुकदमा सदर बाजार में दर्ज है। बाद में पुलिस ने दोनों पिकअप ताहिर को दे दीं। ताहिर उक्त दोनों गाड़ियां अपने घर के बाहर खड़ी करके आवश्यक काम से मुंबई चला गया। ताहिर का आरोप था कि जब वह मुंबई में था, तब राजनीतिक दबाव में थाना सदर बाजार के प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के कहने पर कैंट चौकी इंचार्ज, तीन चार सिपाहियों के साथ उमेश तिवारी उसके घर पहुंचा। घर में घुसकर उसने गालियां दी और ताहिर के भाई एवं मां के साथ मारपीट की। सामान तोड़ दिया। दोनों गाड़ियों की चाबी जबरन उठा ले गया।

यह भी पढ़े - करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment