जयमाल होने के बाद दूल्हा और बाराती बिना बताए चुपके से हुए फरार, दुल्हन पक्ष को जरा भी नहीं लगी भनक

On

लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चक देबीदीन जनता बाजार मजरे गौरा रुपई के कमला किशोर त्रिवेदी  की पुत्री का विवाह सोमवार को था। जसपुरा छत्तीसगढ़ से सोमवार को बारात सुबह ही आ गई थी । कमला किशोर ने सोमवार दिन में सभी बरातियों को कच्चा भोजन भी कराया। 

सायं काल भी बारातियों की खूब आवाभगत की गई। आगवानी के बाद जय माल का कार्यक्रम हुआ। जय माल के बाद बस से आये बाराती वापस छत्तीसगढ़ के लिए चले गए। दूल्हा सहित 5-6 लोग दुल्हन विदा कराने के लिए रुक गए थे। वही जय माल के बाद किसी बात को लेकर दूल्हा और उसके परिजन नाराज हो गये।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद : बरसात से पहले सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा न होने पर बढ़ेंगी मुश्किलें

त्रिवेदी परिवार के द्वारा वर पक्ष के लोगों को मनाने की कोशिश की गई लेकिन दूल्हा श्री नारायण पांडे और उसके पिता सत्यवान पांडे ने कहा कि हम लोग जनवासे में बैठकर बातचीत कर रहे हैं।थोड़ी देर में वापस आते हैं । लेकिन इस बीच मौका पाकर स्कॉर्पियो जीप में बैठकर दूल्हा सहित शेष बचे बाराती भी  बिना दुल्हन विदा कराये भाग गए। 

लालगंज पुलिस से हुई शिकायत के अनुसार चक देवी दीन मजरे गौरा रुपई के कमला किशोर त्रिवेदी की पुत्री नेहा का विवाह श्री नारायण पांडे पुत्र सत्यवान पांडे निवासी जसपुरा छत्तीसगढ़ के साथ तय हुआ था। सोमवार को सुबह बारात आ गई थी लेकिन किसी बात को लेकर बाराती और वर पक्ष दुल्हन को बिना विदा कराये ही भाग निकले। प्रभारी  निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है ,जांच पड़ताल की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment