- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने केशव मौर्य और ओपी राजभर का घेरा आवास
लखनऊ: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने केशव मौर्य और ओपी राजभर का घेरा आवास
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित आरक्षित वर्ग 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों ने सैकड़ो की संख्या में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया और नियुक्ति की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। उप मुख्यमंत्री आवास के सामने मौजूद पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को नारेबाजी करने से रोकने का प्रयास किया इस दौरान अभ्यार्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई कुछ महिला पुरुष अभ्यर्थियों को चोट भी आई।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल और धनंजय गुप्ता ने बताया की लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती संबंधित माम वादे किए थे उसके मुताबिक सरकार के वकील कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं बल्कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध कर रहे है। धनंजय ने कहा की मुख्यमंत्री के ही आदेश से हुई जांच के बाद 6800 आरक्षित वर्ग की चयन सूची आई थी। अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं की उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री से होने पर पूरे मामले का सही निस्तारण हो जायेगा।