जल्द जारी होगी भाजपा की दूसरी सूची : यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को उतारने की तैयारी, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव

On

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों की लिए कमर कस ली है। पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग इलाकों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भाजपा ने पिछले दिनों 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें पीएम मोदी के अलावा करीब 34 केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है। वहीं अब पार्टी की तैयारी उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को भी टिकट देने की है।

कहां से चुनाव लड़ेंगे मौर्य और पाठक?

भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव में अलग रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी ने पिछले सभी मानकों को धता बताते हुए इस बार टिकटों का वितरण किया है। अब कहा जा रहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है। अलग सारे समीकरण सही बैठे, तो केशव मौर्य फूलपुर और ब्रजेश पाठक कानपुर की महानगर सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

यह भी पढ़े - Kanpur News: सुबह पिता का किया अंतिम-संस्कार, शाम को बेटे की हो गई मौत, एक साथ दो मौतों से हर आंख हुई नम

राज्य से केंद्र में भेजे जाने की क्या वजह?

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक यूपी सरकार में डिप्टी सीएम हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 का विधानसभा चुनाव सिराधू से लड़ा था, लेकिन वह यहां से हार गए थे। इसके बाद उन्हें विधान परिषद भेजा गया था। केशव मौर्य लंबे समय से संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह 2017 में यूपी में सीएम पद के भी दावेदार थे, लेकिन ऐन वक्त पर योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा। ऐसे में उन्हें चुनाव में उतर कर अपना जनाधार तो साबित करना ही है, साथ ही भाजपा उनके धैर्य का इनाम किसी बड़े मंत्रीपद के तौर पर भी दे सकती है। वहीं ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से विधायक हैं। अगर इन दोनों को लोकसभा भेजा जाएगा, तो यूपी में लंबे वक्त से इंतजार कर रहे किसी दूसरे चेहरे को प्रदेश के डिप्टी सीएम के तौर पर मौका मिलेगा। इस मौके का इस्तेमाल पार्टी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जाति समीकरण साधने के लिए कर सकती है।

जल्द जारी होगी दूसरी सूची

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जल्द जारी हो सकती है। भाजपा ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। ऐसे में शेष बची 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा की दूसरी सूची में की जा सकती है। भाजपा की पहली लिस्ट में वेस्ट यूपी की कई सीटों के नाम नहीं हैं। ऐसे में संभव है कि पार्टी बची हुई सीटों के लिए कोई विशेष समीकरण सेट कर रही हो।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार