बालू खदान में काम कर रहे कर्मी की मौत, शव को दफनाया

On

जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीबुल्दा के समीप यमुना किनारे मौरंग की खदान संचालित हो रही है। जहां पर तरीबुल्दा मोहल्ले का ही 16 वर्षीय प्रकाश निषाद उक्त मौरंग खदान में काम करता था। गुरुवार की देर रात वह खदान में ही था। तभी एक मौरंग से भरा ट्रक पलट गया। उसके नीचे दबने से प्रकाश की मौत हो गई।इसके बाद मामला तूल न पकडे तो खदान संचालक के गुर्गों ने युवक के शव को खदान के पास ही गढ्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया। जब इसका विरोध हुआ तो दफन शव को निकलवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजन व उसके घर की महिलाएं कोतवाली पहुंचीं।

जहां पर उन्होंने कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और उसके बाद आक्रोशित महिलांए, बच्चों सहित दुर्गा मंदिर के सामने हाइवे पर बैठ गईं। हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि उनकी बेटे का शव मंगवाया जाए। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ देवेन्द्र पचौरी व कोतवाल कामता प्रसाद ने लोगों को समझाने मे जुटे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़े - बलिया में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment