Hardoi News: हरपालपुर-देश की आजादी में जिस गांव के सैकड़ों लोगों ने दिया था बलिदान उसी गांव के लोगों को सांसद का विरोध करना पड़ा भारी

On

हरपालपुर/हरदोई। जिले के थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बहिष्कार करने का एलान कर रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाकर भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना भारी पड़ गया। मंगलवार को एसडीएम सवायजपुर व नायब तहसीलदार व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान तो करा दिया। लेकिन राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर थाने में  28 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के खिलाफ दो दिन पूर्व सेमरिया गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया था। ग्रामीणो ने हाथों में पोस्टर थाम कर रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर संसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  मंगलवार को सवायजपुर की एसडीएम डा० अरुणिमा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेश कुमार,हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।प्रशासन ने सड़क के गडढो में जेसीबी से मिटटी डलवा कर सड़क बराबर करवा दी। लेकिन राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी की तारीफ पर थाने में  28नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

 इन लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने सेमरिया गांव निवासी हरीसिंह, हरिनाथ, रणवीर सिंह, रजनीश कुमार,द्रगपाल सिंह वीरेश, रामसरण ,रामऔतार, अवधेश, अनूप, ओमप्रकाश, बलराम, कुलवीर, कुलधीर कुलदीप यादव, सुखवीर, राकेश,अवधेश,बाबूराम, सर्वेश, अरविंद ,रूपराम राजीव,रतनेश, हरिपाल सिंह,राजपाल, उमेश यादव, राधेश्याम समेत कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
 
राजनीतिक विद्वेश के तहत दर्ज फर्जी मुकदमा वापस हो-सपा जिलाध्यक्ष
 
हरदोई।रोड नहीं तो वोट नहीं के तहत सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले सेमरिया गांव के 28 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे पर सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव वीरे ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर राजनीतिक द्वेश के चलते दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क व रोजगार मांगने वालों पर मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं।यह भाजपा सरकार की हताशा का परिणाम है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मुकदमा वापस नहीं हुआ तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

बलिया : बाइक खड़ी कर अपने क्वार्टर में गया शख्स, वापस लौटा तो उड़े होश
Ballia News : सरेराह महिला की गले से झपटमारों ने झपटी सोने की चेन
कचहरी में अधिवक्ताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद
Mansthali Education Centre Reoti : समरकैंप में मस्ती और धमाल के बीच निखरी बच्चों में छिपी प्रतिभा, प्रदर्शनी बनीं गवाह
बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 
संभल : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का मिला शव, भीतर का नजारा देख रह गए सन्न