सामान्य प्रेक्षक, डीएम, सीडीओ ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एटीएल ग्राउण्ड का किया

On

प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता पूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एटीएल ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक ने परिवहन व्यवस्था, मतदान सामग्री एवं ईवीएम व्यवस्था, पानी व्यवस्था एवं अन्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसों के आने-जाने के लिये एटीएल ग्राउण्ड में दो रास्ते बनाये जाये, ग्राउण्ड में पार्टी रवानगी से एक दिन पहले पानी का छिड़काव कर दिया जाये, कार्मिकों के लिये पंडाल में मेज, कुर्सी लगाया जाये, पार्टी रवानगी के दिन टै्रफिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखी जाये। पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़े - ललितपुर में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे एसएपीडी पुलिसकर्मी की मौत

सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा उपस्थित रहे।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment