Fatehpur News: व्यापारी की हत्या का आरोपी पेशी के बाद लॉकअप से हुआ फरार, लघुशंका का किया बहाना... तीन पर FIR

On

फतेहपुर। व्यापारी की हत्या के मामले में आरोपी अंकित उर्फ शेरा कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कर्मियों को चकमा देकर लॉकअप भाग निकला। पुलिस की कई टीमें नाकेबंदी कर देर तक उसकी तलाश में जुटी रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मामले में देर शाम लॉकअप प्रभारी लाल मोहन यादव की तहरीर पर हेड कांस्टेबल राजा सिंह, दिनेश कुमार दुबे और महिला आरक्षी लक्ष्मी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महाजनी गली निवासी अमित गुप्ता की मुंबई में धागा फैक्टरी थी। वह 29 जनवरी 2023 को चचेरे भाई की शादी में बिंदकी आया था। इस दौरान घर पर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पुलिस ने तीन फरवरी को फैक्टरी मालिक की पत्नी पूनम  गुप्ता, औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर निवासी अंकित उर्फ शेरा सिंह समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक मामले में पॉक्सो कोर्ट प्रथम में अंकित उर्फ शेरा को पेशी पर लाया गया था। 

यह भी पढ़े - जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान : 40 करोड़ कैश मिला, गिनती अभी पूरी नहीं

पेशी के बाद उसे लॉकअप ले जाया गया। लॉकअप परिसर के अंदर शौचालय बना है। मौका देखकर शौचालय की दीवार फांदकर अंकित भाग निकला। कुछ देर बाद लॉकअप में गिनती के दौरान अंकित के भागने का पता लगा। लॉकअप प्रभारी लालमोहन व यादव ने कोतवाली पुलिस को आरोपी के फरार होने की सूचना दी। सीओ सिटी वीर सिंह, कोतवाल राजेंद्र सिंह समेत फोर्स जांच में जुटे। 

बंदी भागते समय कचहरी लॉकअप रास्ते के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। औंग पुलिस को भी सूचना दी गई। देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी के खिलाफ कानपुर के बर्रा थाने में भी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। एसपी पीआरओ आलोक पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment