Fatehpur: लोकसभा चुनाव: हर विधान सभा क्षेत्र में बनेंगे दो महिला बूथ, दिव्यांग व युवा बूथ बनाने की प्रक्रिया गतिमान

On

फतेहपुर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूवर्क सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की जाएगी। निर्वाचन की शुचिता बनाये रखने को प्रशासन की ओर से कुछ मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग करायी जायेगी तो वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला बूथ बनेंगे।

माडल, दिव्यांग और युवा बूथ भी बनाए जाएंगे। आयोग की ओर से निर्वाचन की तारीख घोषित हो चुकी है। इसके साथ ही प्रशासन भी एकदम अलर्ट मोड में आ गया है, जिले में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। छह विधान सभाओं में सदर, हुसेनगंज, जहानाबाद, बिंदकी, खागा, अयाह-शाह वाली लोकसभा क्षेत्र में 19.35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

यह भी पढ़े - Kanpur: वसूली से आहत सब्जी विक्रेता ने दी थी जान...आरोपी दरोगा-सिपाही अभी भी फरार, पांच टीमें कर रही तलाश

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो महिला बूथ बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिस पर महिला कर्मचारियों की ही तैनाती होगी। दिव्यांग और युवा बूथ प्रति विधानसभा एक एक बनेगा तो वहीं माडल बूथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच स्थापित किए जांएगे। लोकसभा निर्वाचन में कुछ मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग करायी जायेगी। जिसमें क्रिटिकल और बर्नेबल मतदेय स्थल सम्मिलित रहेंगे। 

निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने को उड़नदस्ते, वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया जा चुका है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही यह टीमें सक्रिय हो जाएंगी। टीमों की ओर से जिन वाहनों का प्रयोग किया जायेगा उनमें जीपीएस लगाया जायेगा, जिससे कि लोकेशन मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हा सके। चुनाव को लेकर प्रशासनिक अफसर तेजी से लगे हुए हैं।

दिव्यांग वोटरों को मिलेगी सहुलियत

दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदेय स्थलों पर समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। जिससे कि दिव्यांगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर यह जरूर देखें कि कहीं पर रैंप की व्यवस्था तो आधी-अधूरी नहीं है। समय से पूर्व उसे पूरा कर लिया जाए। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार