अमरोहा: पिटबुल कुत्ते ने मासूम पर किया हमला... बच्चा गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

On

कैसरा,अमरोहा: गांव में मालिक के साथ घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद हमलावर हुए कुत्ते को शांत किया गया। इस दौरान बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल के पिता ने थाने पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात कह रही है।

घटना थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर गर्वी की है। जहां सतीश कुमार का परिवार रहता है। उन्होंने अपने घर पर पिटबुल कुत्ता पाल रखा है। सोमवार को वह घर के बाहर कुत्ते को घूमा रहे थे। यहां उनके पड़ोसी ऋषभ का तीन वर्षीय पुत्र प्रकूल भी खड़ा हुआ था। बताते हैं कि बच्चों को देखकर अचानक कुत्ता खूंखार हो गया। इस दौरान उसने मासूम पर हमला बोल दिया। चीख पुकार मचने पर आस पड़ोसी भी यहां पहुंच गए।

यह भी पढ़े - अंबेडकरनगर में भीषण हादसा: पिकअर से टकाई आटो, दो जायरीनों की मौत, सात घायल

कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया। मगर इस दौरान मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उधर घायल के पिता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बच्चों पर कुत्ते के हमले का मामला थाने पर आया था। दोनों पक्षों के आपसी समझौता होने का पता चला है। कानूनी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव 2024 : किसकी बिगाड़ेगी ताल हाथी की सुस्त चाल?
करछना में इंडिया गठबंधन जनसभा में राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव साझा किया मंच
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज
महासंग्राम बनाम तिलक और तलवार : क्या नेता जी मुस्लिम वोटरों के सहारे खिला पाएंगे कमल
मंत्रियों ने नेतन्याहू को दिया अल्टीमेटम कहा- मांग नहीं मानेंगे तो 8 जून को…
टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में, जानें महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मप्र में नर्सिंग घोटाले में जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक 10 लाख रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार