Aligarh News: आपत्तिजन हालत में पकड़े गये प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने करा दी शादी..

UP News : मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, फिर युवक को जमकर पीटा। यही नहीं, मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी भी करा दी। प्रेमी ने प्रेमिका के गले में हार डाला और सिंदूर से मांग भर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक-युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 11 मार्च दोपहर प्रेमी गांव के निकट एक खेत में पहुंच गया, जहां प्रेमिका भी उससे मिलने पहुंच गई।कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दोनों को एक खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीण दोनों को आगरा रोड स्थित एक मंदिर में ले गए, जहां प्रेमी युगल ने एक दूसरे को माला पहनाई। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और दोनों की शादी करा दी।

यह भी पढ़े - बदायूं: सड़क पार कर रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software