
Ballia News in Hindi: विद्युत स्पर्शाघात से लाइनमैन की मौत
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर विद्युत उप केंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन संतोष यादव (40) पुत्र राजाराम यादव (निवासी जयप्रकाश नगर) की मौत सोमवार को विद्युत स्पर्शाघात से उस समय हो गई.
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर विद्युत उप केंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन संतोष यादव (40) पुत्र राजाराम यादव (निवासी जयप्रकाश नगर) की मौत सोमवार को विद्युत स्पर्शाघात से उस समय हो गई, जब वह खंभे पर चढ़कर बिजली का लाइन ठीक कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में केबिल का काम कर रही एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के कहने पर लाइनमैन हाईटेंशन के खंभे पर चढ़कर लाइन का कुछ काम कर रहा था, तभी करंट की जद में आने से नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस बाबत पूछने पर जयप्रकाश नगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुनील पाल ने बताया कि विद्युत उप केंद्र जयप्रकाश नगर पर संविदा विद्युत कर्मी के रूप में संतोष यादव की तैनाती थी।सोमवार को क्षेत्र में केबल खींच रहे मोंटी कार्लो कंपनी के कर्मचारियों ने केबल जोड़ने के लिए उसे हाईटेंशन के खंभे पर चढ़ा दिया, जहां विद्युत स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गई। अवर अभियंता ने बताया कि मोंटी कार्लो कंपनी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List