Ballia News: अब सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता दर्शन, डीएम ने समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

On

Ballia News: अब बलिया में सभी अधिकारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता दर्शन के जरिए लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

Ballia News: अब बलिया में सभी अधिकारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता दर्शन के जरिए लोगों की समस्याएं सुनेंगे. जिसके संबंध में जिला पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी पदाधिकारी नियमित रूप से सुबह 9 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन के लिए बैठेंगे. आवेदक से फोन पर बात करने के बाद ही समाधान की जानकारी अपलोड की जाएगी।

भूमि विवाद के मामलों तथा भूमि पैमाइश के मामलों को तहसील एवं थाना समाधान दिवस में दर्ज कराकर तथा राजस्व के साथ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण करें। जिन मामलों में मौके पर निरीक्षण किया जाना है, उनमें दो निष्पक्ष गवाहों का बयान, उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ समझौते की जानकारी अपलोड की जानी चाहिए। जिन प्रकरणों में आवेदक का फीडबैक असंतोषजनक प्राप्त हुआ हो, वहां आवेदक से बात कर एवं स्थल निरीक्षण कर उसके कथन सहित जानकारी अपलोड की जाये।

इसके अलावा जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले संदर्भों का मिशन मोड पर निस्तारण किया जाए। सन्दर्भों को अकारण लम्बित रखने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निस्तारण की गुणवत्ता की जांच करायी जाये तथा गुणवत्ता में सुधार हेतु उचित कार्यवाही की जाये। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए जाएं, साथ ही बार-बार गलत निस्तारण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी
Lucknow: यूपी में 1.46 लाख शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। शिक्षा मित्रों को मानदेय योगी सरकार...
Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
बलिया : कमरे का नजारा देख उड़े पत्नी के होश
बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
सड़क से सदन तक गूंजी शिक्षकों की आवाज : झड़प और नोकझोंक, हिरासत में लिए गए शिक्षक
बलिया में 14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
छात्रा के पत्र पर बलिया डीएम की बड़ी पहल