
बलिया समाचार: बलिया में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत छह निलंबित।
बलिया: जिले में बिजली वितरण खंड दो में एजेंसियों के भुगतान के लिए फर्जी बिल व अन्य दस्तावेज अपलोड करने के मामले में कार्यपालन यंत्री, लेखपाल समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
बलिया: जिले में बिजली वितरण खंड दो में एजेंसियों के भुगतान के लिए फर्जी बिल व अन्य दस्तावेज अपलोड करने के मामले में कार्यपालन यंत्री, लेखपाल समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. विद्युत वितरण प्रमंडल दो की ओर से कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान हेतु लगभग दो माह पूर्व चालान, संविदा प्रपत्र, निविदा, अनुमोदन प्रपत्र आदि ईआरपी सिस्टम पर अपलोड किये गये थे.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के एमडी ने शक होने पर तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई. टीम ने 12 जून को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें मामला सामने आया। इस पर प्रबंध निदेशक ने कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार अग्रवाल, लेखपाल राहुल कुमार यादव, कार्यालय सहायक अब्दुल मारिफ, कार्यालय सहायक दुर्गादत्त सिंह, ड्राफ्टमैन राजेश कुमार को निलंबित कर दिया.
सभी को कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण) बस्ती क्षेत्र, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्ती से संबद्ध कर दिया गया है. अधीक्षण यंत्री बिजली वकार अहमद ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने विद्युत वितरण मंडल दो के कार्यपालक अभियंता समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List