Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का कर रहे हैं प्लान, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा, यहां मिल रहा GOLD ज्वेलरी पर  बेस्ट ऑफर

On

लखनऊ: अक्षय तृतीया आज यानी 10 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन सोना खरीदने का बड़ा महत्व है। यह शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं इस समय सोना खरीदने का सही समय भी है। बताया जा रहा है सोने के मूल्य में 6 हजार रुपये तक की गिरावट आई है। जिसकी वजह से सोने में निवेश करना लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इतना ही नहीं आज शुक्रवार भी है। यह मां लक्ष्मी का दिन है। इस दिन सोने की खरीदारी बेहतर परिणाम दे सकती है।

राजधानी में आज के दिन ज्वेलर्स की तरफ से भी विशेष ऑफर दिये जा रहे हैं। जिसका फायदा लोग उठा सकते हैं। राजधानी के अमीनाबाद, महानगर और टेढ़ीपुलिया क्षेत्र के ज्वेलर्स ने विशेष ऑफर की घोषणा की है।

यह भी पढ़े - पीलीभीत: अचानक ढह गया श्रमिक का मकान, मलबे में परिवार दबा...महिला की हालत गंभीर

लखनऊ के अमीनाबाद स्थित ज्वेल पैलेस ने इस बार एक स्कीम भी लॉन्च की है। जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं, इस समय ज्वेल पैलेस में अभूषणों की बुकिंग की स्कीम चल रही है। स्कीम को लेकर ज्वेल पैलेस के स्पर्श अग्रवाल ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि आज के दिन यदि आप सोने के आभूषण नहीं खरीद रहे हैं तो बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराने का सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा कि जब बाद में सोने की ज्वेलरी लेने आयेंगे, तो आज के दिन चले रहे सोने के भाव पर ज्वेलरी मिल जायेगी। बढ़े हुये दाम पर सोना नहीं खरीदना पड़ेगा।

यहां मिल रहा बेस्ट ऑप्शन

लखनऊ के महानगर स्थित मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स ने सोने के भाव को देखते हुये लाइटवेट ज्वेलरी की कई रेंज तैयार कराई है। ऐसे में लोगों को एक ही छत के नीचे अलग-अलग डिजाइन की ज्वैलरी मिल जायेगी। इसके अलावा यहां ज्वेलरी की क्वलिटी और कीमत भी काफी प्रभावित करने वाली हैं। मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स के पार्टनर अमित रस्तोगी ने ज्वेलरी की रेंज और कीमत को लेकर जानकारी साझा की है।


GOLD ज्वेलरी पर  बेस्ट ऑफर


लखनऊ के महानगर स्थित आरसी ज्वेलर्स ने इस बार एक स्कीम लॉन्च की है। जिसका फायदा लोग उठा सकते हैं, अक्षय तृतीया पर आरसी ज्वैलर्स सोने की खरीद पर स्कीम चला रहा है। आरसी ज्वेलर्स के राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि एक हमारे यहां गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर उपहार दिया जा रहा है। हालांकि यह उपहार करीब 50 हजार की खरीद पर दिया जा रहा है।

बढ़ेंगे सोने के दाम

रत्नेश श्री अग्रवाल के रत्नेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर साल अक्षय तृतीया पर सोने में सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि देखी जाती है। इस बार भी यह बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं आने वाले समय में सोना एक लाख तक की कीमत तक पहुंच सकता है। ऐसे में इस समय गोल्ड की खरीदारी से आने वाले समय में फायदा होना निश्चित है। टेढ़ी पुलिया स्थित कुमाऊं ज्वेलर्स,रीता ज्वेलर्स और स्वाती ज्वेलर्स पर भी ऑफर मिल रहा है। कुमांऊ ज्वेलर्स सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है। तो वहीं रीता ज्वेलर्स सोने की खरीद पर चांदी के सिक्के का उपहार दे रहा है।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment