संसद का विशेष सत्र

On

कुछ दिन पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने का एजेंडा पूछा था। सरकार की ओर से दो दिन पहले विशेष सत्र बुलाने के कारण पर उठे सवालों का जवाब दे दिया गया। इसके बावजूद विपक्ष को सरकार की नीयत पर शक है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार की ओर से सत्र की कार्यसूची को लेकर कुछ छिपाया जा रहा है। गौरतलब है कि 17 सितंबर को सर्वदलीय औपचारिक बैठक है। 

18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र आरंभ होगा। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सत्र में कुल चार बिल पारित किए जाने हैं। इनमें मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य दो आयुक्तों की नियुक्ति और सेवा-शर्तों वाला बिल है। ध्यान रहे इस बिल को मानसून सत्र में लोकसभा में पेश किया गया था। इस संदर्भ में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और संवैधानिक पीठ का सरकार पर दबाव था कि चुनाव आयुक्तों को चुनने की एक संवैधानिक प्रक्रिया होनी चाहिए।

सरकार अपनी मर्जी से किसी को भी चुनाव आयुक्त नहीं बना सकती। सर्वोच्च अदालत का सुझाव था कि प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रधान न्यायाधीश मिलकर चयन करें कि कौन चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।  सरकार ने इस फॉर्मूले को खारिज कर अपना ही पैनल बनाया है जिसमें प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष होंगे। अधिवक्ता संशोधन बिल और प्रेस एवं सावधि प्रकाशनों के पंजीकरण का संशोधन बिल मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पारित किए जा चुके हैं।

डाकघर संशोधन बिल भी मानसून सत्र में राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि ये बिल संसद के शीतकालीन सत्र में भी पारित किए जा सकते थे।  इन बिलों के संदर्भ में ऐसी कोई तात्कालिक संवैधानिक अड़चन दिखाई नहीं देती कि संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़ा। संविधान में कहीं भी ‘विशेष सत्र’ शब्द का कोई जिक्र नहीं है लेकिन यह आमतौर पर अहम विधायी और राष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी स्थितियों में सरकार को राष्ट्रपति के आदेश से देश के सभी सांसदों को समन करने का अधिकार देता है। अभी तक इस देश में संसद के सात विशेष सत्र बुलाए जा चुके हैं। आजादी के 50 साल पूरे होने पर 15 अगस्त 1997 को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह ऐसा विशेष संसद सत्र होगा जिसमें बेहद सामान्य मुद्दे और बिल पेश तथा पारित किए जाएंगे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts