Competition Exams की तैयारी के लिए सबसे बेहतर है बलिया की DHANWANTI STUDENT LIBRARY, जानें इसकी खासियत

On

Ballia News : यह समय कंपटीशन (Competition) का है। अधिकतर बच्चे किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, लेकिन Competition Exams की तैयारी के लिए बेहतर स्थान तथा शैक्षिक और शांत माहौल बहुत मायने रखता है। इसे देखते हुए रविकान्त यादव व धनजी यादव ने बलिया शहर स्थित टोल टैक्स मिश्र नेवरी रिंग बांध रोड पर DHANWANTI STUDENT LIBRARY का संचालक शुरू किया है। आधुनिक व तकनीकी सुविधाओं से परिपूर्ण इस LIBRARY में निःशुल्क हाई स्पीड वाई-फाई के साथ सभी प्रकार की Competition Exams की तैयारी की माकूल व्यवस्था है।

संचालक रविकान्त यादव बताते है कि DHANWANTI STUDENT LIBRARY का उद्देश्य (Purpose of DHANWANTI STUDENT LIBRARY) स्टूडेंट्स को शैक्षिक और शांत माहौल देना है, ताकि वे अपने लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता सुगम बना सकें। हम सब जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाएं हमारे स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं से बिल्कुल भिन्न होती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में हमें अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है। आज के समय में अधिकतर युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें उनकी सोच के अनुरूप नौकरी प्राप्त हो जाए। छात्र-छात्राओं की आवश्यकता को देख कर ही DHANWANTI STUDENT LIBRARY की स्थापना की गई है।
 
रविकान्त यादव बताते है कि विद्यार्थी जीवन में लाइब्रेरी का बहुत महत्व (Importance of Library in Students Life) है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को अनेक फायदे है। Competition Exams की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को शांति चाहिए, ताकि एकाग्रता बनी रहे। इस दिशा में DHANWANTI STUDENT LIBRARY ने सार्थक कोशिश किया है, ताकि स्टूडेंट्स यहां शांतचित्त माहौल में पढ़ें और अपने लक्ष्य को उड़ान दे। रविकांत ने बताया कि DHANWANTI STUDENT LIBRARY में शीतल जल, आराम दायक कुर्सी, स्पेशल लाईट की व्यवस्था, शांत एवं स्वच्छ वातावरण, न्यूज पेपर, मंथली मैंगजीन, फुल एयर कंडीशन, निःशुल्क वाई-फाई व निःशुल्क पार्किंग की माकूल व्यवस्था है। 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts