ICG Recruitment 2024: कोस्टगार्ड में नाविक और यांत्रिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें APPLY

ICG Navik Recruitment 2024: भारतीय तटरक्षक ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती निकाली है। गणित और भौतिकी के साथ 12वीं कक्षा पास  उम्मीदवारों के पास भारतीय तटरक्षक बल का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cgept.cdac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई है।  कुल 320 पदों पर भर्ती की जाएगी।  

शैक्षिक योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी)-पद के लिए कक्षा 12वीं (मैथ्स व फिजिक्स) पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, यांत्रिक पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है।   

चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद शारीरिक फिटनेस परीक्षण (पीएफटी) और प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। 

वेतन
नाविक जनरल ड्यूटी बेसिक सैलरी 21700 रुपये (लेवल-3) तय की गई है। इसके साथ में महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं रहेगी। यंत्रिक- यंत्रिक पदों के लिए ज्वाइनिंग के समय बेसिक सेलेरी  29200 रुपये (वेतन स्तर 5) होगी और साथ में  6200 रुपये महीने महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट-  cgept.cdac.in. पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर Icg Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब महत्वपूर्ण जानकारी भरें।
  •  दस्तावेज अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
  • आखरी में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें। 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software