Ballia NEET Results: बलिया ने इस बार रचा इतिहास! NEET में पहली बार 10 छात्रों ने एक साथ पाई सफलता

On

बलिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन नतीजों में बलिया की होनहारों ने परचम लहराया।

बलिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन नतीजों में बलिया की होनहारों ने परचम लहराया। जिले में पिछले कई सालों की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा 10 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। नीट 2022 में कुल 4, नीट 2021 में 3, जबकि 2020 में 5 विद्यार्थी सफल हुए थे, लेकिन 2023 की परीक्षा में पहली बार रिकॉर्ड 10 विद्यार्थी सफल हुए हैं. बलिया के लिए इस बार नीट में ऐतिहासिक परिणाम आया है।

सबसे पहले बात करते हैं बलिया के नगरा पंचायत वार्ड 9 निवासी मोहम्मद साजिद की जिन्होंने इस परीक्षा में 720 में से 700 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 338 हासिल की है. उसने प्रत्येक विषय में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उसकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने साजिद नगरा के नेशनल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की और इंटरमीडिएट पास करने के बाद साल 2022 से तैयारी शुरू की।

बलिया के विसुकिया गांव निवासी प्रशांत ने 720 में से 705 अंक हासिल कर सामान्य वर्ग में 146वीं रैंक और ओबीसी में 25वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता रंजीत यादव गड़वार प्रखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कनेला में शिक्षक हैं. जबकि मां इंदु यादव गृहिणी हैं। प्रशांत ने बताया कि वह दिल्ली एम्स में एडमिशन लेना चाहता है और डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना उसका लक्ष्य है.

बैरिया तहसील के बैजनाथ छपरा निवासी सुप्रिया को भी परीक्षा में सफलता मिली है. उन्हें 720 में से 643 अंक मिले हैं। सुप्रिया जूनियर इंजीनियर अनिल मौर्य और प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर की प्रधानाध्यापिका शकुंतला मौर्य की बेटी हैं। उन्होंने नवोदय विद्यालय बलिया से हाईस्कूल की परीक्षा 94 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़े - बलिया : एक्सीडेंट में युवक की मौत मामले में ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज

सफल अभ्यर्थियों की श्रेणी में हाजरा खातून भी शामिल हैं। सभी बेल्थरा रोड के चौकिया गांव के रहने वाले हैं। उसने जेआरएस ट्यूटोरियल, वाराणसी से कोचिंग ली और वर्तमान में प्रतिष्ठित केजेएमयू, लखनऊ से बीडीएस कर रही है। इसी बीच उन्होंने परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। उन्हें 720 में से 640 अंक मिले हैं। ओबीसी श्रेणी में उनकी रैंक 3865 है।

वहीं जूनियर हाई स्कूल बैरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक बैरिया निवासी भरत गुप्ता की पुत्री तनीषा व प्राथमिक विद्यालय जगदेवा की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता ने 720 में से 620 अंक प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है. . शुरू से ही शानदार। 10वीं की परीक्षा 97 फीसदी और 12वीं की परीक्षा 95.5 फीसदी के साथ पास करने वाली तनीषा ने नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 18178वीं रैंक हासिल की है।

सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवारा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव को नीट परीक्षा में सफलता मिली है. उसे 720 में से 665 अंक मिले हैं। उसकी उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भोरछपरा जेठवार से करने के बाद आदित्य ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट किया। आदित्य का सपना पहले से ही डॉक्टर बनने का था इसलिए लखनऊ में रहकर उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी। आदित्य ने पिछले साल भी परीक्षा दी थी, लेकिन अंतर से रह गए थे।

बलिया शहर निवासी बिनोद पांडेय के पुत्र आयुष पांडेय ने नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल की है। नीट यूजी-2023 में सफलता से आयुष बेहद खुश हैं।

शहर से सटे गडवार रोड निवासी केतन कृष्ण कश्यप ने 677 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 1887वीं रैंक और ओबीसी कैटेगरी में 527वीं रैंक हासिल कर अपनी योग्यता का परचम लहराया है.

नगरा बाजार के संजयगुप्ता (एसकेऑटोमोबाइल) के बेटे अंशुगुप्ता ने भी नीट क्रैक कर लिया है।

बालीपुर, बांसडीह रोड, बलिया की रहने वाली शिवांगी चतुर्वेदी ने भी सामान्य वर्ग में 660 अंक लाकर 2400 रैंक लाकर अपनी योग्यता का परचम लहराया है। शिवांगी बताती हैं कि सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता, इसके लिए लक्ष्य के प्रति पूरी ईमानदारी से काम करना होता है। शिवांगी ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी
Lucknow: यूपी में 1.46 लाख शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। शिक्षा मित्रों को मानदेय योगी सरकार...
Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
बलिया : कमरे का नजारा देख उड़े पत्नी के होश
बलिया के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांगें
सड़क से सदन तक गूंजी शिक्षकों की आवाज : झड़प और नोकझोंक, हिरासत में लिए गए शिक्षक
बलिया में 14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
छात्रा के पत्र पर बलिया डीएम की बड़ी पहल