youtuber को पुलिस ने लगाई फटकार, बीयर बांटते वायरल हुआ था वीडियो

हरिद्वार: धर्मनगरी और तीर्थ नगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध है. यहां इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर YouTuber घूम-घूमकर बीयर beer बांट रहा है और चैलेंज दे रहा है. युवक के इंस्टाग्राम Instagram पर वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें वह कनखल क्षेत्र Kankhal area में गंगा के किनारे बीयर चैलेंज देता दिख रहा है, साथ ही बीयर गंगा किनारे छिपाता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज में नाराजगी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Haridwar the pilgrimage city मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर का चालान किया है और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं यूट्यूबर ने माफी मांगी है. श्री गंगा सेवक दल के सचिव और तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने वायरल वीडियो को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने के चक्कर में अंकुर चौधरी नाम का युवक धर्म नगरी हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

युवक कनखल जैसे पवित्र क्षेत्र में लोगों को बीयर के लिए आमंत्रित कर रहा है, जो धर्मनगरी हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा के खिलाफ है. इससे हरिद्वारवासियों और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर कुठाराघात हो रहा है. हरिद्वार पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करनी चाहिए, अन्यथा हरिद्वारवासी स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए विवश होंगे.

वहीं रील बनाने वाले अंकुर चौधरी का कहना है कि एक रील बनाने के लिए मैं कल कनखल क्षेत्र में गया था. उस रील में मैंने अपने फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए बीयर का सहारा लिया था. वह ड्राई क्षेत्र में आता है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा. इस कार्य से जिस क्षेत्रवासी को भी ठेस पहुंची है, उससे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. इस संबंध में मुझ पर कार्रवाई भी हुई है, मेरा चालान किया गया है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software