परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई एक और ट्रेन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को निम्नवत चलाई जायेगी। 

05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 14.07 बजे, कुसम्ही से 14.20 बजे, सरदार नगर से 14.30 बजे, चौरी चौरा से 14.40 बजे, गौरी बाजार से 14.52 बजे, बैतालपुर से 15.02 बजे, देवरिया सदर से 15.13 बजे, नूनखार से 15.30 बजे, भटनी से 15.40 बजे, पिवकोल से 15.50 बजे, सलेमपुर से 15.57 बजे, लार रोड से 16.10 बजे, बेल्थरा रोड से 16.27 बजे, किड़िहारापुर से 16.47 बजे, इंदारा से 17.02 बजे, मऊ से 17.25 बजे, पिपरीडीह से 17.42 बजे, दुल्लहपुर से 17.54 बजे, जखनियां से 18.05 बजे, सदात से 18.17 बजे, माहपुर से 18.30 बजे, औंड़िहार से 18.47 बजे, रजवाड़ी से 19.02 बजे, कादीपुर से 19.15 बजे तथा सारनाथ से 19.37 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 20.00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े - बलिया : दूध लेने जा रही किशोरी को मनबढ़ युवकों ने खेत में खींचा, फिर...

वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को वाराणसी सिटी से 23.30 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 23.47 बजे दूसरे दिन कादीपुर से 00.05 बजे, रजवारी से 00.17 बजे, औंड़िहार से 00.32 बजे, माहपुर से 00.47 बजे, सादात से 01.02 बजे जखनियां से 01.12 बजे, दुल्लहपुर से 01.25 बजे, पीपरीडीह से 01.37 बजे, मऊ से 02.00 बजे, इंदारा से 02.12 बजे, किड़िहरापुर से 02.25 बजे, बेल्थरा रोड से 02.42 बजे, लार रोड से 03.00 बजे, सलेमपुर से 03.15 बजे, पिवकोल से 03.22 बजे, भटनी से 03.40 बजे, नूनखार से 03.50 बजे, देवरिया सदर से 04.03 बजे, बैतालपुर से 04.12 बजे, गौरी बाजार से 04.22 बजे, चौरी चौरा से 04.37 बजे, सरदार नगर से 04.47 बजे, कुसम्ही से 04.57 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 05.12 बजे छूटकर गोरखपुर 05.30 बजे पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software