8 से 13 जनवरी तक आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, कई का बदला रूट

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या धाम-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-सलारपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा। 

निरस्तीकरण
-मनकापुर से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-अयोध्या कैंट से 08 से 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
-मनकापुर से 08 से 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
-अयोध्या धाम से 08 से 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
-मनकापुर से 08 से 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04259 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
-अयोध्या धाम से 08 से 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04260 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-प्रयागराज संगम से 08, 09, 10, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस  अयोध्या कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।  
-बस्ती से 08, 09, 10, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस  अयोध्या कैंट से चलायी जायेगी।
 
मार्ग परिवर्तन
-दुर्ग से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलायी जायेगी।
-नौतनवा से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
-आसनसोल से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा रास्ते चलायी जायेगी।
-गोण्डा से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.- कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-सिकन्दराबाद से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर-शाहगंज- गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-यशवंतपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 08, 09, 11, 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-पनवेल से 08, 09, 10, 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ -जौनपुर- शाहगंज -गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-बांद्रा से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर- शाहगंज -गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software