Accident In Unnao: हादसों का दिन रहा सोमवार, दो की मौत व 10 घायल, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव। सदर कोतवाली अंतर्गत उन्नाव-लालगंज हाईवे पर मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे अधेड़ की बाइक पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई। जिसमें लदी सरिया अधेड़ की गर्दन में घुसने से उसकी मौत हो गई। फतेहपुर चौरासी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रोडवेज चालक की मौत हो गई व पीछे बैठा साथी घायल हो गया। 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये। सभी एक ही परिवार के थे। इसी क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में बाइक सवार युवक व उसका साथी घायल हो गया। वहीं सदर क्षेत्र में देररात परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्र घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के साथ संबंधित थानों की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।

यह भी पढ़े - Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर बाजार गुलजार, करोड़ों का कारोबार...मेहंदी की दुकानों में लगी भीड़

केस-1 

अचलगंज थानांतर्गत दौलतपुर गांव निवासी गणेश प्रसाद (58) पुत्र बाबूलाल बीती रविवार शाम घर से उन्नाव शहर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। जहां से देररात बाइक से लौटते समय सदर क्षेत्र के उन्नाव-लालगंज हाईवे स्थित डीह चौराहा के पास सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गया। सरिया गर्दन में घुसने से वह गंभीर घायल हो गया। पीछे से आ रहे अचलगंज कस्बा निवासी धुन्नर बाजपेई ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से गणेश को जिला अस्पताल लाया। जहां डाक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि वह खेती करता था। उसके दो बेटे व पांच बेटियां हैं। इसमें एक बेटा व एक बेटी की अभी शादी नहीं हुई है। एसएचओ पीके मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर  कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केस-2

महेश सिंह (52) पुत्र स्व. राज बहादुर रोडवेज बस चालक थे और परिवार के साथ सदर कोतवाली अंतर्गत लोकनगर मोहल्ला में रहते थे। बीते रविवार वह मोहल्ले के रमेश सिंह के साथ बाइक से फतेपुर चौरासी के  काली मिट्टी निवासी रिश्तेदार विजय सिंह के घर जाने को निकले थे। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पीटीसी के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें सीएचसी लाया गाया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। महेश की हालत अधिक गंभीर देख परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से मां रामलली सिंह, पत्नी पूनम व बेटी प्रगति सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। वह दो भाईयों में छोटे थे। पत्नी को तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। एसओ राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केस-3

बांगरमऊ। पंजाब प्रांत के मोहाली थाना मटोर अंतर्गत सेक्टर-71 निवासी दिलीप (68) पुत्र अनमोल अपनी पत्नी गीता (65), बेटे प्रदीप (32) व बहू निकिता (27) के साथ कार से आगरा जा रहे थे। तभी आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को बांगरमऊ क्षेत्र की पीतमपुरा पुलिस चौकी के पास चालक प्रदीप को अचानक झपकी आने से उनकी कार के पीछे दूसरी कार से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुन लोग और आनन-फानन घायलों को कार से बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने सास व बहू  को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बांगरमऊ क्षेत्र में एक अन्य हादसे में दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में कोतवाली क्षेत्र के भिखारी पुरवा गांव निवासी देशराज (60) पुत्र जय सिंह और माझी राम (50) घायल हो गए। भुड्डा चौराहा के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी लाई। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरी बाइक चालक वाहन छोड़ भाग गया।

केस-4

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवलीखेड़ा निवासी सचिन (25) पुत्र ओम नारायण गांव निवासी मित्र विवेक  चौधरी (23) रामनरेश के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने लखनऊ गए थे। रविवार को दूसरी पाली में परीक्षा  देकर लौटते समय लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवीन मंडी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

केस-5 

आसीवन। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव निजाम खेड़ा निवासी प्रथ्वी राज पुत्र छोटा (40) किसी काम से अकबरपुर आ रहा था। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग रसूलपुर संपर्क मार्ग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टर ने उसे गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software