यूपी बोर्डः 122 परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 80,497 विद्यार्थी 

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची मंगलवार की शाम जारी कर दी है। अंतिम सूची में 15 केंद्र बढ़ा दिए गए है। अब जिले के 122 केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 80,497 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी जो 9 मार्च तक चलेंगी। 

सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी अपनी परीक्षाएं समय से कराने के लिए कटिबद्ध है। बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल परिषद ने बीते सात दिसंबर को ही जारी कर दिया था। केंद्रों के निर्धारण कर अनंतिम सूची जारी की गई थी। जिस पर आपत्तियां मांगी गई और निस्तारण किया गया। इसके बाद केंद्रों की अंतिम सूची का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि, इस दौरान कई वित्तविहीन विद्यालयों के संचालकों ने सत्तासीनों से लेकर अधिकारियों तक पैरवी कराकर केंद्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार की शाम परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। इसके बाद जुगाड़ व पैरवी करने वाले कई प्रबंधकों को झटका लगा तो कईयों के चेहरे खिल उठे। अंतिम सूची में 15 केंद्र बढ़ गए। 

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: दलित युवती को अगवा कर दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद, 50 हजार रुपये का अर्थदंड

107 से बढ़े 122 परीक्षा केंद्र

बोर्ड परीक्षा के लिए जारी अनंतिम सूची 107 केंद्र परिषद ने प्रस्तावित था। 27 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई थी। जिसमें 125 आपत्तियां आई थी। जनपदीय समिति की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर सूची बोर्ड को भेज दी गई थी। बोर्ड से मंगलवार की शाम अंतिम सूची जारी कर दी गई। परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रस्तावित 107 अनंतिम परीक्षा केंद्रों में से आठ विद्यालय का सेंटर कटा है। नई सूची में कुल 122 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इसमें पांच राजकीय, 54 एडेड और 63 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल है। 

80,497 परीक्षार्थी होंगे शामिल 

बोर्ड परीक्षा में इस बार 80,497 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 43,264 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें 22,356 छात्र तो 20,908 छात्रा नामांकित हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 37,233 परीक्षार्थी नामांकित है। इसमें 18,562 छात्र तो 18,617 छात्रा शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि यूपी बोर्ड के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। जीआईसी को कंट्रोल रूम बनाया गया है। नकलविहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा कराना प्राथमिकता है। 22 फरवरी से शुरू होकर बोर्ड परीक्षा दो मार्च तक आयोजित होगी।

कक्षा बालक बालिका कुल
हाईस्कूल 22356 20908 43264
इंटरमीडिएट 18562 18671 37233
कुल 40918 39579 80497
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software