Sultanpur News: थाने में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, युवक ने 8 माह की गर्भवती प्रेमिका की भरी मांग

UP News : सुल्तानपुर जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में शादी की। कादीपुर कोतवाली में प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए। थाना परिसर में बने मंदिर में ही युवक ने 8 माह की गर्भवती प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। दोनों ने थाने में मौजूद परिजनों व अन्य लोगों का आशीर्वाद लिया। कोतवाली पहुंचने से पहले दोनों ने शुक्रवार को कोर्ट मैरिज भी की।

पूरा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का रहने वाला संदीप कुमार (25) पिता के साथ पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। वर्ष 2023 के जून माह में वह घर आया था। इस दौरान वह गांव की एक युवती को दिल दे बैठा। दोनों चोरी-चुपके मिलने लगे। दोनों के बीच संबंध हो गए। कुछ दिन बाद संदीप वापस पंजाब लौट गया।

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई विवाहिता, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। इसके बाद युवती की बड़ी बहन के जरिए इसकी जानकारी परिजनों तक पहुंच गई। तब तक परिवार के लोगों ने संदीप का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। मई में उसकी शादी भी होनी थी। युवती के परिवार ने संदीप के परिजनों से मिलकर परेशानी बताई। युवक के परिजन शादी के लिए हां नहीं कर रहे थे। मनाने-समझाने में कई महीने का वक्त गुजर गया। इस बीच युवती आठ महीने की गर्भवती हो गई।

मामला कोतवाली कादीपुर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी युवक के घरवालों को दी। इस दौरान इंस्पेक्टर कादीपुर ने काफी सूझबूझ से काम किया।कोतवाल ने परिवारवालों से कहकर संदीप को पंजाब से बुलाया। पुलिस ने युवक को प्रेमिका से शादी करने लिए बोला। इस पर वह तैयार हो गया। संदीप ने पुलिस से कहा कि 'मैने अपनी मर्जी से यह विवाह किया है। हम पिछले जुलाई 2023 से बतौर पति-पत्नी की तरह साथ में थे। मैं अपने बच्चे को अपनाने के लिए तैयार हूं। हम भविष्य में बिना किसी भेदभाव के स्वीकार कर उसका पालन-पोषण करेंगे। हम दोनों के जो भी संतानें होंगी, उनका हिस्सा पैतृक संपत्ति में पूर्ण रूप से होगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software