- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News: रात में घर से निकले युवक का सुबह मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
Sultanpur News: रात में घर से निकले युवक का सुबह मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
गोसाईगंज/सुलतानपुर: रविवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा शव देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करा पोटमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पत्नी ने हत्या की बात कहकर थाने में तहरीर दी है।
वहीं मृतक युवक की पत्नी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की रात 9 बजे किसी ने फ़ोन करके उन्हे बुलाया था। रात में वह घर नही लौटे सुबह मौत की सूचना मिली। पत्नी ने बताया कि सिर पर गम्भीर चोट लगी है, जिससे लग रहा है उनकी हत्या की गई है।
बताते चलें कि कुलदीप बचपन से ही ननिहाल में रहता था। मजदूरी कर अपने सात वर्षीय पुत्र रियांश, पांच वर्षीय पुत्र प्रियांश व पत्नी का भरण पोषण करता था। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। गोसाईगंज थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।