Sultanpur News: रात में घर से निकले युवक का सुबह मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

गोसाईगंज/सुलतानपुर: रविवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा शव देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करा पोटमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पत्नी ने हत्या की बात कहकर थाने में तहरीर दी है।

गोसाइगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा के समीप शौच गए ग्रामीणों को दिखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का शिनाख्त कराया तो शव की पहचान द्वारिकागंज चौकी के महमूदपुर गांव निवासी कुलदीप कुमार 35बर्ष पुत्र राम करन के रुप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनो की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े - बहराइच: कोर्ट के बाहर से विधायक की बाइक चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं मृतक युवक की पत्नी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की रात 9 बजे किसी ने फ़ोन करके उन्हे बुलाया था। रात में वह घर नही लौटे सुबह मौत की सूचना मिली। पत्नी ने बताया कि सिर पर गम्भीर चोट लगी है, जिससे लग रहा है उनकी हत्या की गई है।

बताते चलें कि कुलदीप बचपन से ही ननिहाल में रहता था। मजदूरी कर अपने सात वर्षीय पुत्र रियांश, पांच वर्षीय पुत्र प्रियांश व पत्नी का भरण पोषण करता था। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। गोसाईगंज थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software