पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर 2 घंटे चला अभ्यास, सुखोई और मिराज ने किया अभ्यास

सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ।

सुलतानपुर, बलिया तक। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ। 3.5किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है। इससे पहले साल 2021 में पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था।

शनिवार सुबह 10 बजे से एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना के जहाज आना शुरू हुए। फिर करीब 11 बजे एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने उड़ान भरना शुरू किया। सेना के अधिकारियों के साथ डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, उनकी पत्नी पल्लवी वर्मा व अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। इस बीच आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण भी एयर शो देखने पहुंचे थे। जैसे ही जंगी जहाज उड़ान भरते लोग तालियां बजाने लगते। वही एयर स्ट्रिप पर अचानक कुत्ता आने से वायुसेना दल अलर्ट हुआ। एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप पर कुत्तों को रोकने के लिए फोर्स लगाई गई। उधर आसमान में हल्के-हल्के बादल आते देख ठीक एक बजे एयर शो रोक दिया गया।

बताते चले कि यूपी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था। लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर व मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे। खुद पीएम मोदी एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे। गौरतलब रहे कि 9 जून (शुक्रवार) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में बनी एयरस्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का घंटों गहनता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश देकर वे वापस लौट गए थे। इसके ठीक दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का 5 (पांच) किमी. का एरिया ब्लॉक किया गया। किमी. 124 से किमी. 129 तक के एरिये को यूपीडा द्वारा बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। ये मार्ग अब 25 जून की रात को खुलेगा ऐसी जानकारी यूपीडा द्वारा दी गई थी। ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लिंक रोड से वाहन निकाले जा रहे हैं। फिर 17 जून को भी सेना के अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे थे। वही 22 जून को भी सेना के अधिकारियों ने डीएम जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अरवल कीरी करवत गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया था। अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। सेना के अधिकारियों ने सारंगपुर में स्थित राजकीय आईटीआई में अपना ठिकाना बनाया है। 23 जून को यूपीडा ने एयर स्ट्रिप सेना को हैंडओवर किया था। लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लागत 22.494 करोड़ रुपए है। अक्टूबर साल 2018 से इसका निर्माण शुरू हुआ था। जो सितंबर 2021 में बनकर कंप्लीट हुआ था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software