खूनी मोहब्बत: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा... प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर नहर में फेंका

On

बल्दीराय, सुलतानपुर: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा। किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह प्रेमिका को दिल्ली से बुलाया। जब पता चला कि उसकी शादी कहीं और तय हो रही तो गला रेतकर नहर में फेंक दिया। आरोपित हिस्ट्रीशीटर प्रेमी व उसके भाई को पुलिस ने रात में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

हिस्ट्रीशीटर दोनों भाईयों की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। वहीं, प्रेमिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर में भर्ती कराया गया हैं।  एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। वह बल्दीराय थानाक्षेत्र के कनेहटी निवासी गैसजमा खां के कहने पर दिल्ली से सुलतानपुर पहुंची। पुराना परिचय होने के चलते आरोपी पीड़िता को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर दिनभर घूमता रहा। 

यह भी पढ़े - Unnao: बजट प्रावधान से गति पकड़ेगा अमृत स्टेशन का निर्माण, आधारशिला रखने के बाद से परवान नहीं चढ़ रहा था निर्माण कार्य

पीड़िता ने जब उसे बताया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है तो आरोपी पीड़िता को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले आया। उसके बाद चाकू से उसके गले पर प्रहार किया व नहर में धक्का देकर फेंक दिया।  जानकारी होने पर पीड़िता को नहर से बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धनपतगंज पहुंचाया गया। जहां से उसे डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना धनपतंगज में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

क्राइम ब्रांच के साथ दो थानों की पुलिस को मिली कामयाबी 

एसपी ने बताया कि इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी होने के बाद थाना धनपतगंज, बल्दीराय व क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी किया। पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर आरोपी व उसके साथी ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गौसजमां खां तथा उसका बड़ा भाई अफरोज खां को गोली लगी है।

दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बल्दीराय भेजा गया है।  एसपी ने बताया कि गौसजमां खां बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विगत कई महीनों से मुंबई में रहता था। वर्तमान में एक हत्या की घटना के ट्रायल में सुलतानपुर आया हुआ था। अफरोज भी हत्या का अभियुक्त है। इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर व अयोध्या जिले में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव