Shahjahanpur News: फेसबुकियां प्यार को लॉक करने प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, बोली - प्रेमी से ही करुंगी शादी 

शाहजहांपुर : पुवायां में प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। फेसबुक पर बातचीत के बाद युवक और युवती का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। युवती कानपुर की रहने वाली है। वह अकेली ही प्रेमी के घर पहुंच गई। उसे देख प्रेमी हैरान रह गया। जानकारी पाकर युवती के माता-पिता भी पहुंच गए। वे युवती को समझा-बुझाकर वापस ले गए।

कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र की एक युवती की फेसबुक पर पुवायां के गांव बिलंदापुर के युवक से दोस्ती हुई। युवती ने युवक से शादी की मंशा जाहिर करते हुए उसे कानपुर आकर ले जाने को कहा, लेकिन युवक कानपुर नहीं गया। इस पर 15 जनवरी को युवती घर से अकेले ही बिलंदापुर आ पहुंची।
 
प्रेमी से ही करुंगी शादी 
युवती युवक के घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी हो सकी। परिजनों की कड़ी फटकार के बाद युवक युवती को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर, युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र पुलिस को दिखाए।
 
युवती ने कहा कि वह युवक से ही शादी करेगी। पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी। इसके बाद युवती के पिता और मां मंगलवार को पुवायां पहुंच गए। उन्होंने युवती को समझाया। इसके बाद उसे लेकर वापस चले गए। उन्होंने युवती की गुमशुदगी कानपुर में दर्ज कराई थी। इधर, युवक-युवती के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना रहा।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software