डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं खलीलाबाद शहर को यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेफ सिटी के रूप में विकसित किये जाने के दृष्टिगतक कराये जा रहे कार्यो में प्रगति आदि की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेंहदावल बाईपास पर बने फ्लाई ओवर पर लगे सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराते हुए तथा नाला की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराते हुए नगर पालिका को हैण्डओवर करा दिया जाए, जिससे उसकी नियमित देख-रेख की जाती रहे। जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि डिवाइडर्स पर अनिवार्य रूप से डेलीनेटर एवं रेडियम पट्टी लगाया जाए तथा अवैध कट्स को बन्द कर अवगत कराया जाए। 
बैठक में जिलाधिकारी ने खलीलाबाद सिटी के सौन्दर्यीकरण, मेंहदावल बाईपास सहित अन्य व्यस्तम चौराहों का आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण एवं लेफ्ट हैण्ड फ्री टर्न की सुविधा शहर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं सड़कों पर आवश्यकतानुसार क्षमता का स्ट्रीट लाइट लगाते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
 
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।
 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिलया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, तहसीलदार सदर जर्नादन, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, प्रतिनिधि एनएचएआई सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software