पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन / फ्लैग मार्च

On

संत कबीर नगर, आज दिनांक 24.03.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा  पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ थाना दुधारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बाघ नगर, सेमरियावा, दुधारा, चीउटना, सालेपुर, सफियाबाद, ऊंचाहार कला में फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । इस दौरान चौकी प्रभारी बाघ नगर उ0नि0  संजय कुमार यादव, उ0नि0 राजेश दूबे, चौकी प्रभारी पचपोखरी उ0नि0  नंदू गौतम, उ0नि0  राजेंद्र सिंह, उ0नि0  अभय पांडे, उ0नि0 रामसूरत सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment