संतकबीरनगर : पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, 70 हजार मांगी थी रिश्वत  

संतकबीरनगर। एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को डीडीसी न्यायालय (चकबंदी) के पेशकार मुकेश यादव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते उनके पटल से ही गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल ऊन बलुअरा निवासी गुलाम मुस्तफा पुत्र शमशुल रहमान के खेत का मामला चकबंदी न्यायालय में लम्बित है। उनके गाटा संख्या 1632 पर गांव के ही एक ब्यक्ति ने अपना दावा पेश कर दिया है। उक्त गाटे पर गुलाम मुस्तफा अपनी कब्जेदारी बरकरार रखना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने डीडीसी न्यायालय के पेशकार मुकेश यादव से सम्पर्क किया। मुकेश यादव ने कहा कि 70 हजार रूपया लगेगा और मैं विपक्षी की आपत्ति खारिज कराकर उक्त गाटे को आपके नाम से ही आवंटित करा दूंगा। 70 हजार रुपए की बात सुनते ही गुलाम मुस्तफा सकते में आ गए। 

यह भी पढ़े - संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम एक साथ दे पाना उनके लिए सम्भव नहीं है। किस्तों में वे सारी रकम चुका देंगे। बृहस्पतिवार को पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए देने की बात तय हो गई। इसके बाद गुलाम मुस्तफा ने एंटी करप्शन कार्यालय बस्ती को पूरे मामले से अवगत कराया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती के प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया। तय समय पर बृहस्पतिवार को टीम ने डीडीसी न्यायालय पहुंच कर केमिकल लगे 20 हजार रुपए गुलाम मुस्तफा को देकर उन्हें पेशकार मुकेश यादव को देने के लिए भेज दिया। गुलाम मुस्तफा ने पेशकार को नगदी थमाई तभी एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। टीम प्रभारी उदय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि पूछताछ में पेशकार मुकेश कुमार यादव ने रिश्वत लेना स्वीकार कर लिया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर उन्हें जेल/न्यायालय भेज दिया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software