संभल: हाथों पर सजी थी महंदी...रिश्तेदारों में बांट दिए थे शादी कार्ड, लड़के ने किया इंकार तो दर्ज हुई FIR!जाने मामला

On

संभल। रजपुरा थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर युवक पक्ष ने शादी से 10 दिन पहले बरात लाने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।

 थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज निवासी युवक से अपनी बेटी की शादी तय की थी। 11 मार्च को बरात आनी है। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई रस्मों को भी करा दिया है। टेंट, हलवाई, बर्तन, कपड़े व अन्य सामान का भी इंतजाम हो गया है। 

यह भी पढ़े - जूही यार्ड में डायमंड क्रासिंग पर फिर उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल अधिकारियों में फैली सनसनी, जांच के हुए आदेश

रिश्तेदारों को कार्ड भी बांट दिए गए हैं। आरोप लगाया कि 29 फरवरी को युवक पक्ष ने बरात लाने से इंकार कर दिया। युवक पक्ष की ओर से दहेज में अपाचे बाइक, ढाई लाख रुपये की मांग की गई। युवती के पिता ने दहेज में सामान देने से मना किया तो युवक पक्ष ने बरात लाने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts