महानगर कांग्रेस की वार्ड कमेटियों का गठन, मतदाताओं से संपर्क करने के लिए डोर टू डोर जाने की बनाई योजना

On

रुड़की। महानगर जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक रविवार मलकपुर चुंगी स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सिंह नाग्यान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने वार्ड कमेटियों का गठन कर मतदाताओं से संपर्क करने के लिए डोर टू डोर जाने की योजना पर विचार विमर्श किया।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस की नितियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए वार्ड कमेटियों का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। वहीं पूर्व मेयर यशपाल राणा ने नगर निगम क्षेत्र के चालीस वार्डों में निवास करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस जन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों से मिलने तथा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का सुझाव दिया। 

यह भी पढ़े - यूपी में नौ आईएएस व पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर शहर के प्रत्येक घर जा जाकर मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार सैनी ने भी वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी का गठन कर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का सुझाव रखा तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की सभी कांग्रेसियों को एक जुट होकर शहर के प्रत्येक घर में जाकर कांग्रेस के प्रति अलख जगानी होगी तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी सलीम खान ने मोहल्ले स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में मुस्तकीम अहमद, जसवीर सिंह, संजीव कुमार सैनी, मोहम्मद रिजवान,  मेलाराम प्रजापति, भूषण त्यागी, अनिल पुंडीर एडवोकेट, यासमीन खान, वीना आनंद, रितु कंडियाल, राजदुलारी शिवा, अनामिका शिवा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, श्रीगोपाल नारसन, जाकिर हुसैन, हेमेंद्र चौधरी, मोहित त्यागी, मोहम्मद रिजवान, दीपक वर्मा , मोहम्मद साहिल, रविंद्र खन्ना बेबी नगर निगम पार्षद, मोहसीन पार्षद, तहसीन अंसारी, बिट्टू शर्मा, अजय चौधरी, डॉक्टर अताउरहमान, सुशील कश्यप, हरपाल सिंह, शमशेर अली, पंकज कुमार, प्रधान संदीप, रणबीर नागर , हाजी राव मुन्ना, अंशुल कुमार शिवा, सौरभ सैनी, नंदलाल यादव, मोनू त्यागी, मिंटू, सुभाष चौधरी, संजय कुमार शर्मा एडवोकेट, जगदेव सेखों, अजय, अंकित, नसीम अहमद, बैनी प्रसाद सैनी, सलीम सलमानी, स्वामी गिरी, अंकित, रियाजुद्दीन सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।IMG_20240401_074653

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts