रुड़की: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर शहर में निकली आक्रोश रैली

रुड़की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकली। इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए सैकड़ो की सख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पूरे शहर में पैदल रैली निकाली। रैली निकालते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए की जो सरकार निकम्मी है उसे सरकार को बदलना है।

जिस देश में महिला सड़कों पर वह सरकार निकम्मी है आदि नारे लगाते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। आंगनवाड़ी कार्यकत्री रैली निकालते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप है की तमाम सरकार की योजनाओं की वह घर घर जाकर जानकारी देती हैं इतना ही नहीं चुनाव के समय भी सरकार उनसे काम लेती है। टीकाकरण भी घर घर करती हैं लेकिन दुर्भाग्य है की सरकार आज तक भी उन्हें नियमित नहीं कर सकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह दिल्ली के लिए कूच करेंगी।

यह भी पढ़े - बलिया : ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल पर 'घूस' मांगने का आरोप, होगी जांच

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software