रामपुर रेलवे स्टेशन से हटना शुरू हुआ नवाबी दौर में बना फुटओवर ब्रिज, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात  

रामपुर। रेलवे स्टेशन पर बना नवाबी दौर का फुटओवर ब्रिज के हटाए जाने का कार्य गुरुवार सुबह करीब आठ बजे से शुरू हो गया। जिसको लेकर काफी दिनों से रेलवे के अधिकारी तैयारियां कर रहे थे। गुरुवार दोपहर 1:40 तक डाउन लाइन बंद रहेगी। डाउन लाइन पर आने वाली सभी ट्रेनों को पीछे ही रोक दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।

नवाबी दौर का रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बना हुआ है। जिसके सहारे यात्री प्लेटफार्म नंबर एक से दो और तीन प्लेटफार्म नंबर पर जाते हैं, लेकिन कई माह से यह पुल धीरे-धीरे करके चटक  रहा था। इसके ऊपर पड़ा लिंटर तक चटक गया था। जिसके बारे में रेलवे के उच्च अधिकरियों को अवगत कराया  गया था। हालांकि उसके बाद भी यह फुट ओवर ब्रिज से लोग आवाजाही कर रहे थे,लेकिन करीब एक वर्ष से इसको पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

दो दिन पहले पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद गुरुवार सुबह सात बजे रेलवे के अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया था। जिसके बाद पुल को हटाने का काम चल रहा है। दोपहर 1:40 तक डाउन लाइन बंद रहेगी। इस कारण राज्यरानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी, कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस, जम्मूतवी गाजीपुर एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस,काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस विलंब से चलेंगी। जबकि, लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर 05331 और मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर 05532 निरस्त रहेंगी। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद आजम खां ने बताया कि गुरुवार को फुटओवर ब्रिज को ध्वस्त कराया जा रहा है। जिसके चलते दोपहर 1:40 बजे से प्लेटफार्म एक नंबर और दो पूरी तरह बंद रहेंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software