- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- महिला ने सिपाही को बनाया अपना पति, काटा बवाल
महिला ने सिपाही को बनाया अपना पति, काटा बवाल
रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। डीसीआरबी में तैनात सिपाही को अपना पति बताते हुए जमकर हंगामा कांटा। मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां अर्चना पुत्री किशन लाल निवासी भदैचा जनपद हरदोई डीसीआरबी सिपाही राकेश कुमार पुत्र राजेंद्र पाल सिंह के ऑफिस में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। महिला व राकेश की मुलाकात लगभग डेढ़ वर्ष पहले जनपद हरदोई में हुई थी। उस समय राकेश हरदोई जनपद में तैनात था और महिला अपने साथ में बलात्कार के मामले में कोर्ट में पैरवी करने जाती थी। तभी उन दोनों की मुलाकात हो गई।
सिपाही राकेश ने महिला पर आरोप लगाया है कि इसी तरह मेरे ऊपर भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने के बाद जबरदस्ती पकड़ कर मंदिर में शादी कर दी गई। मेरा इस महिला से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि हंगामे के बीच में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले में सीओ सदर अमित सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने बताया की इस की शादी हुई थी और दोनों शायद पति-पत्नी का मामला है फिर भी जांच किया जा रहा है।