महिला ने सिपाही को बनाया अपना पति, काटा बवाल

रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। डीसीआरबी में तैनात सिपाही को अपना पति बताते हुए जमकर हंगामा कांटा। मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां अर्चना पुत्री किशन लाल निवासी भदैचा जनपद हरदोई डीसीआरबी सिपाही राकेश कुमार पुत्र राजेंद्र पाल सिंह के ऑफिस में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। महिला व राकेश की मुलाकात लगभग डेढ़ वर्ष पहले जनपद हरदोई में हुई थी। उस समय राकेश हरदोई जनपद में तैनात था और महिला अपने साथ में बलात्कार के मामले में कोर्ट में पैरवी करने जाती थी। तभी उन दोनों की मुलाकात हो गई।

इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। महिला ने सिपाही राकेश की सर्विस बुक में नामिनी दर्ज करने के लिए रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई जिसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। हंगामे से नाराज महिला ने ईंट पत्थर व डंडे से सिपाही राकेश की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वहां भारी भीड़ जुट गई। वहीं सिपाही का कहना है कि इस तरह की महिलाओं का एक गैंग है जो लोगों पर फर्जी बलात्कार के मुकदमे लगवाकर बाद में सुलह के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलता है।

यह भी पढ़े - कानपुर में हैवानियत: मूकबधिर बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस युवक ने किया दुष्कर्म...बयान के लिए साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की ली जाएगी मदद

सिपाही राकेश ने महिला पर आरोप लगाया है कि इसी तरह मेरे ऊपर भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने के बाद जबरदस्ती पकड़ कर मंदिर में शादी कर दी गई। मेरा इस महिला से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि हंगामे के बीच में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले में सीओ सदर अमित सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने बताया की इस की शादी हुई थी और दोनों शायद पति-पत्नी का मामला है फिर भी जांच किया जा रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software