- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- UP News: केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार
UP News: केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार
प्रयागराज: साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक डिटेल लेकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रयागराज: साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक डिटेल लेकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार कामेश्वर ने बताया कि हम लोगो द्वारा पुलिस से बचने के लिये फर्जी नाम पता से अन्य राज्यों से सिम प्राप्त कर ट्रूकालर पर इस नम्बर को बैंक कस्टमर केयर के नाम से सेव कर देते है जिससे फोन करने पर ट्रूकालर में कस्टमर केयर का नाम दिखता हैं। तत्पश्चात उक्त नम्बर का गूगल एड लगवाते है तथा बैंक अधिकारी / कस्टमर केयर बनकर पहले से ही हार्ड डिस्क में तैयार कर रखी गयी मो0 नं0 रैंडम सिरीज पर फोन काल करते है तथा खाता बंद होने का डर दिखाते है । जब इसमे कोई खाता धारक झांसे में आ जाता है तो उसके बैंक की डिटेल /ओटीपी प्राप्त कर कर लेते है तथा कभी कभी रिमोट एक्सेस एप भी इंस्टाल करवाते हैं क्योंकि कोई कोई खाता धारक ओटीपी नही बताना चाहता है। उसके पश्चात ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। ठगी करने के उपरांत कालिंग नम्बर के सिम को तोड़ कर फेंक देते हैं। खाते से पैसे गायब कर आनलाइऩ मोबाइल खरीदारी कर लेते हैं और उसे मार्केट में डिब्बे की सील तोड़कर सेकेण्ड हैण्ड बता कर कम कीमत पर मोबाइल दुकानदारो को फर्जी बिल बनाकर बेच देते हैं और प्राप्त पैसे को हम आपस में बाट लेते हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मो0 आलमगीर, क0 आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी अतुल त्रिवेदी, आरक्षी अनुराग यादव व प्रदीप कुमार यादव शामिल थे।