प्रयागराज: SHUATS के कुलपति के खिलाफ शिक्षकों व कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च

On

प्रयागराज: सैम हिंगनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (शुआट्स) के कुलपति प्रो आरबी लाल के खिलाफ यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मचारी पिछले काफी दिनों से अपने वेतन बकाया के भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इन शिक्षकों और कर्मचारियों की सुनने वाला कोई भी नहीं है।

शुआट्स के शिक्षक और कर्मचारियों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में जिला न्यायालय से सिविल लाइंस पत्थर गिरजा धरना स्थल तक पैदल मार्च निकाला और कुलपति आरबी लाल के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग भी की। बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी हाथों में तख्तियां लेकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे। 

यह भी पढ़े - UP Police Constable Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, इस माह में होंगे एग्जाम

धर्मस्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षिका नीना नेथन ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि 1 तारीख से लेकर 5 तारीख के बीच हम लोगों को वेतन मिल जाए और पिछले 1 साल का बकाया वेतन भी मिले साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए। नीना नेथन ने कहा कि यीशु दरबार के कर्मचारियों का वेतन कुलपति शुआट्स के अकाउंट से देते हैं। जबकि यीशु दरबार के लिए वर्ल्ड से पैसा आता है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts