Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने अपने शिक्षक के उपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा प्राचीन इतिहास विभाग में बीए तृतीय वर्ष में है।

On

Highlights

  • एक छात्रा ने अपने शिक्षक के ऊपर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
  • छात्रा ने विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर लिखित रूप से दर्ज कराई शिकायत
  • शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल किया 
  • शिक्षक ने दी थी आत्महत्या की धमकी

Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में एक छात्रा ने अपने शिक्षक के ऊपर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगाया है। छात्रा प्राचीन इतिहास विभाग में बीए तृतीय वर्ष (BA in the Department of Ancient History) में है। छात्रा ने इतिहास विभाग के ही एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार को पत्र भेजकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है और विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े - यूपी पुलिस के दरोगा का हैरतअंगेज कारनामा, बना डाली खुद की नकली क्राइम ब्रांच टीम...व्यापारियों को टारगेट कर कई लाख लूटे

यह है पूरा मामला

दरअसल, विश्वविद्यालय की छात्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी है। छात्रा की ओर से विभागाध्यक्ष को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। छात्रा ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक ने उसे स्नातक द्वितीय वर्ष के समय ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। इन्कार करने पर फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। 

शिक्षक ने दी थी आत्महत्या की धमकी

बता दें कि इसके बाद पत्र में लिखा है कि शिक्षक आत्महत्या करने की धमकी देकर एक पार्क में बुलाया और कहा कि सार्वजनिक स्थल पर शिक्षक और छात्रा का साथ बैठना अच्छा नहीं है। बाद में शिक्षक उसे साथ लेकर अपने कमरे में गया और जबर्दस्ती संबंध बनाए। विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पत्र में लिखा है कि इस घटना के बाद से छात्रा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान है और अब भी उसे परेशान किया जा रहा है। प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष के माध्यम से छात्रा की शिकायत प्राप्त हुई है। यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति (ICC) इस मामले की पूरी जांच करेगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts