प्रयागराज: व्यापारी से मांगी बेटे की जान की कीमत 15 लाख, सिर कूचकर की हत्या

On

प्रयागराज। घर से लापता हुए व्यापारी के बेटे की लाश चित्रकूट के जंगल में मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। जानकारी होने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। किशोर का हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे और उसके सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार किया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के पुत्र शुभ (13) का  अपहरण किये जाने के बाद हत्या कर दी गई। किशोर की लाश शंकरगढ़ से पास चित्रकूट जिले के जंगल में मिली। लाश को देखकर अनुमान लगाया गया है कि उसकी हत्या सिर कूचकर की गई है। उसके हाथ और पैर को रस्सी से बांधा गया था और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

chitrkut

बता दें कि व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के 13 वर्षीय पुत्र शुभ केशरवानी शंकरगढ़ के एक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। परिजनों मुताबिक शनिवार की शाम चार बजे वह दुकान से अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने उसे काफी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। रात करीब  नौ बजे उसके पिता पुष्पराज के मोबाइल पर फोन आया। फोन पर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी। फिरौती मांगने वाले ने रुपये लेकर डभौरा के जंगल में आओ नहीं तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे।

घटना की जानकारी परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नंबर को ट्रेस करना शुरु कर दिया। जानकारी होने पर डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी और एसीपी बारा संतोष सिंह, थाना बारा व थाना लालापुर पुलिस टीम शंकरगढ़ थाने पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत किया। 

रविवार को सुबह किशोर की लाश चित्रकूट के थाना बरगढ़ क्षेत्र के अरवारी मोड़ के जंगल में मिली। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। मृत छात्र का हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था तथा सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया, जिससे सर व कान में गंभीर चोट लगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी  ने बताया की किशोर की हत्या और अपहरण के मामले मे जांच की जा रही है। जल्द ही मामले मे गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़े - बलिया में ADG और DIG का छापा : अवैध वसूली का भंडाफोड़, नरही थानाध्यक्ष के साथ कोरंटाडीह पुलिस चौकी सस्पेंड ; दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts