ज्योति मौर्या केस: कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ खत्म होगी विभागीय जांच!

On

प्रयागराज: एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए आरोप वापस लेने के बाद महोबा में तैनात होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ चल रही विभागीय जांच जल्द ही खत्म हो जाएगी. सरकार की जांच में मनीष दुबे के खिलाफ अनियमितता या विभाग की छवि खराब करने का कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका. 

इस मामले में अपर मुख्य सचिव होम गार्ड अनिल कुमार के मुताबिक, इस मामले में होम गार्ड कमांडेंट मनीष से स्पष्टीकरण मांगा गया है.  इस मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा.  आपको बता दें कि नियुक्ति विभाग के आदेश पर एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच चल रही थी.  जिसे रोक दिया गया है. 

यह भी पढ़े - बजट 2024-25 : बलिया के शिक्षक नेता बोले- हाथ लगी निराशा, गिनाई खामियां

उनके पति आलोक मौर्य ने जांच कमेटी के समक्ष अपने सभी आरोप वापस ले लिये.  उधर, आलोक मौर्य की शिकायत पर होम गार्ड संगठन ने कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी.  इसमें मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच कराकर कार्रवाई करने और आलोक मौर्य की हत्या की साजिश का मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई।  सूत्रों की मानें तो विभागीय जांच में इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts